गजराम सिंह यादव
उत्तर-प्रदेशः जनपद सम्भल के चंदौसी कोतवाली इलाके के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छाबड़ा निवासी राजू और रामौतार अपने भतीजे रवि को दवाई दिलाने के लिए बाइक द्वारा आ रहे थे जैसे ही वह गांव जारई गांव में पहुंचे तो एक स्थान पर रुक गए तभी कुछ लोग पहुंचे और दोनों भाइयों को बच्चा चोरी करने के शक में पकड़ लिया। यहां भीड़ ने दोनों भाइयों पर बच्चा चोर का आरोप लगाते मारपीट शुरु कर दी और पीटते-पीटते जंगल की तरफ ले गए।
इस दौरान भीड़ के सामने दोनों भाईयों ने बहुत मन्नते की और कहा कि वे बच्चा चोर नही है मगर उग्र भीड ने उनकी एक ना सुनी। दोनों को जमकर पीटा गया। भीड़तंत्र का शिकार हुए दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए उधर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किसी तरह भीड़ को खदेड़ा और कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घायल दोनों भाइयों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं उपचार के दौरान दोनों में से एक भाई ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं एसपी सम्भल यमुना प्रसाद ने बताया इस मामले में भीड़ द्वारा दो युवकों की पिटाई में एक युवक की मौत हो गई है और दूसरे का इलाज जारी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे साथ ही जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की बात भी कही उन्होंने लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ने देने की अपील की।