बच्चों ने रैली के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जल बचाओं, प्लास्टिक हटाओ का संदेश

पूर्वी दिल्लीः हंसराज स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिलशाद गार्डन में देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई जल शक्ति योजना और प्लास्टिक हटाओ के तहत अपने स्कूल प्रांगण में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को सेव द वाटर पानी बचाने का और प्लास्टिक हटाओ के प्रति जागरूक किया। साथ ही स्कूल में एक प्रदर्शनी लगाएगी जिसका निरीक्षण डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग,  पूर्वी दिल्ली  नगर निगम महापौर संजय गोयल, स्थानीय पार्षद वीर सिंह पंवार के साथ स्कूल प्रबंधन कमेटी के सभी पदाधिकारी और स्कूल प्रधानाचार्य अंजू सिंह ने किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चे ने खुद बनाये अपने प्रोजेक्ट को अतिथियों को समझा रहे हैं। इसके साथ ही विट दी प्लास्टिक लिखे हुए एक बोर्ड पर अलग-अलग तरह के पोस्टरों के माध्यम से एक बेहतर संदेश देने की कोशिश की गई ताकि लोग प्लास्टिक का उपयोग ना करें।



          इस अवसर पर शिक्षा विभाग डीडीई ने कहा कि हंसराज स्मारक स्कूल के बच्चों ने साबित कर दिया की शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अन्य गतिविधियों में भी निपुणता हांसिल करनी चाहिए। प्रदर्शनी और पोस्टर के माध्यमों से जो इतनी भयंकर समस्याओं के निवारण के लिए बच्चों ने जनता को जागरुक करने का काम किया है वह वाकई सराहनीय है। उपमहापौर संजय गोयल ने कहा कि बच्चों ने दोनों गंभीर समस्याओं को प्रधानमंत्री की अपील के द्वारा बहुत ही गंभीरता से उठाया है, जो काबिले तारीफ है।  



          इस पर स्कूल प्रबंधक अरुण महाजन ने कहा कि दो पहले ही स्कूल ने न मुद्दों पर विचार तिया और इस कार्यक्रम की रुपरेका बना दी हमे लगा कि यदि स्कूल के बच्चे देश के प्रधानमंत्री के अपील को जन-जन तक आसानी से पहुंचा सकते है इसलिए प्रदर्शनी,पोस्टर व रैली के माध्यम से स्कूल यह जागरुक कार्य किया।


    प्रधानाचार्य अंजू सिंह ने कहा कि स्कूल के प्रबंधन समिति के निदेशन में स्कूल    की स्टाफ ने इतने बडे स्तर पर इस रैली का आयोजन किया है। मुझे गर्व है हंसराज स्कूल के स्टाफ व बच्चों पर जिन्होंने प्रदर्शनी, पोस्टर्स और रैली के माध्यम से जनता को एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि हर स्कूल के अंदर चलाई इस तरह की मुहिम चलाई जाए तो देश के प्रधानमंत्री की जल योजना मुहिम  में सफलता हांसिल हो जायेगी। इस मौके पर हंसराज स्कूल प्रबंधन समिति के तमाम पदाधिकारी व समस्त स्कूल स्टाफ के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।