बेटी को फंसाने के चक्कर में मां-बाप पंहुचे सलाखों के पीछे

उत्तर-प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक माँ ने अपनी ही बेटी को फसाने के लिए अपने ही गैंगरेप की घिनौनी साजिश अपने पति के साथ मिलकर रच डाली, मगर जब साजिश का खुलासा हुआ तो पुलिस भी सकते में आ गयी। पुलिस ने गैंगरेप की शिकार पीड़िता मां को उसके पति सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब लूटपाट के दौरान फर्जी गैंगरेप का मामला दर्ज कराने वाले पति और उसकी पीड़ित पति को जेल भेज रही है।


 


दरअसल, 2 दिन पूर्व बुलंदशहर की स्याना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले इस शख्स के घर कुछ बदमाश घुस आए थे। आरोप है कि बदमाशों ने घर के अंदर लूटपाट के दौरान गृह स्वामिनी के साथ गैंगरेप की वारदात को भी अंजाम दे डाला और हजारों का सामान लूट कर फरार हो गए। इस सूचना को मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंच मामलें की जांच की। एसएसपी बुलन्दशहर एन कोलांचि के मुताबिक पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की। पीडिता का मेडिकल कराया गया, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में गैंग रेप की पुष्टि न होने से पुलिस चौक गई। पुलिस ने पीड़िता और उसके पति को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की तो हकीकत सामने आ गई। फर्जी लूट और गैंगरेप की वारदात का खुलासा हो गया।


इस झूठी वारदात को क्यों अंजाम दिया? इसके पीछें की पुलिस ने जो कहानी बताई वो काफी शर्मसार व चौका देने वाली खबर थी। गैंगरेप की कथित पीड़िता की पुत्री गैर जातीय प्रेमी के साथ फरार हो गई थी सिर्फ इसीलिए मां बाप ने अपनी बेटी को जेल भिजवाने के लिए फर्जी लूट में गैंगरेप की साजिश को अंजाम दे डाला था। अब पुलिस नें फर्जी मामला दर्ज कराने के आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।