बुजुर्गों के लिए वरदान बना मुफ्त कानूनी सलाह कार्यक्रम

पूर्वी दिल्लीः दिलशाद गार्डन जीटीबी इंकलेव में स्थित वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति कार्यालय पर डीएलएसए की तरफ से कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीनियर सीटिजन को मुफ्त कानूनी सलाह देना रहा। इस कार्यक्रम में  बसीयतनामा के बारे में बहुत ही बरीकी तरीके से समझाया गया। दरअसल डीएलएसए शाहदरा जिले के न्यायाधीश माननीय आकाश जैन के द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत जिले  के समस्त सीनियर सीटीजन को मुफ्त में कानूनी सलाह एवं सहायता दी जा रही है। इसकी के चलते यह कार्यक्रम भी रखा गया। डीएलएसए की तरफ से आए प्रवक्ता ने इस कार्यक्रम में शामिल समस्त सीनियर सीटिजन को क्रमानुसार सारे नियम कायदे बेहतर तरीके से समझाये।



    संस्था के महासचिव बी.एस. वर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्षों सेें वे डीएलएसए से जुडे हुए है और उनकी संस्था भी जुडी हुई है।उनको डीएलएसए सचिव माननीय आकाश जैन ने बताया कि इस पूरे महीने हम सीनियर सीटिजन के लिए मुफ्त कानूनी सलाह दे रहे है उसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में शामिल सूरजभान ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा और इसकी हम सीनियर सीटीजन के बहुत ही जरुरत थी। नरेन्द्र कुमार सक्सैना ने बताया कि डीएलएसए की तरफ से जो बसीयत नामा के बारे में जानकारी दे रहे है  वे बहुत ही सराहनीय काम है हमे बहुत अच्छा लगा कि हमें बसीयत के बारे में मुफ्त जानकारी मिल गई। डीएलएसए सदस्य बलवन्त राय मल्होत्रा ने बताया   कि जीटीबी इंकलेव में सीनियर सीटीजन केन्द्र पर काफी बुजुर्गों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया जो कि डीएलएसए की तरफ से मुफ्त चलाया जा रहा है।



         सीनियर सीटीजन केन्द्र अध्यक्ष राजनाथ तिवारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए ,ताकि बुजुर्गों के कानून के बारे में बेहतर जानकारी हो सके। इस कार्यक्रम के लिए हम डीएलएसए के आभारी है। इस मौके पर सैकडों सीनियर सीटीजन ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।