उत्तर पूर्वीः दिल्ली करावल नगर दयालपुर सी ब्लॉक गली नंबर 3 मे बीएसईएस का खम्भा बीच से टूटकर सड़क पर जा रहे चैंपियन गाड़ी पर गिर गया। यह घटना आज शाम 5 बजे के करीब की बताई जा रही है। खम्भा गिरते ही हडकम्प मच गया फोरन पुलिस को सूचना दी गई और बिजली विभाग को घटना की जानकारी बताई गई।
मौके पर जनता ने बताया कि करावल नगर रोड में गड्ढे होने के कारण अक्सर कर वाहन यहां से होकर गुजरते हैं। करीब पांच बजे चैंपियन गाड़ी में कुछ माल भरकर बाजार ले जाया जा रहे थे, तभी अचानक गाडी पर खंभा टूट कर गाड़ी पर गिर गया। स्थानीय निवासी इसे बीएसईएस की बहुत बड़ी लापरवाही है। खम्भे को देख कर लग रहा है कि खम्भा बिजली की केबलों का बोझ नही संभाल पाया, जिसके कारण वह बीच से टूट कर गिर गया।
गनीमत यह रही की खम्भा गाड़ी पर गिरा यदि कुछ देर और हो जाती तो गली से गुजरने वाले किसी भी राहगीर की जान जा सकती थी। शुक्र यह रहा कि कोई भी इस घटना में हताहत नहीं हुआ। मौके पर बीएसईएस कर्मचारी पहुंच गए हैं और खंभे को दोबारा से लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।