दिल्ली की जनता को मिली बड़ी राहत, 200 यूनिट बिल जीरो

नई दिल्ली


विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्रंप कार्ड खेलते हुए दिल्ली में प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली का बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही 201 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने पर आधा बिल भरना होगा। यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस घोषणा से करीब 33 लाख घरों में फायदा पहुंचेगा।



गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान केजरीवाल ने यह घोषणा की। इस नई घोषणा पर अमल करने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिवर्ष लगभग 600 करोड रुपए खर्च करेगी। केजरीवाल ने बताया कि मुफ्त बिजली को लेकर सब्सिडी करीब-करीब उतनी ही है जितनी पिछले सालों में दी जाती रही है। हर साल सब्सिडी का बिल 1,800 से 2,000 करोड के बीच आता है। इसलिए सब्सिडी इनमें कोई खास बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है उसी सब्सिडी को हमने इस साल शेयर किया है कि किसे कितना देना है।


 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने के सरकार के फैसले से उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है। उपभोक्ताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार ने इससे निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी है पहली बार किसी सरकार ने इस तरह का फैसला लिया है। इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं के जीवन पर पड़ेगा। उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार के इस फैसले के बाद बिजली में काफी बचत भी होगी साथ ही में बिजली की बचत करना भी सीख जाएंगे।