पूर्वी दिल्लीःअखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा 10वां अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज जयंती (1203 प्रकाश वर्ष के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा सुबह 10:00 बजे गांव सभापुर से शुरू होते हुए सभी गुर्जर बहुल गाँवो में होते हुए समाप्त श्यामगिरी मंदिर पर होगी। कार्यक्रम में दिन रविवार 1 सितंबर 2019 को जिसमे शाम 5 बजे से सांस्कृतिक रागिनी कार्यक्रम और सम्मान समारोह श्री श्याम गिरी मंदिर, (संजय टेंट हाउस) शास्त्री पार्क, दिल्ली में होगा।
इस आयोजन में विशेष:- शोभायात्रा, भव्य झांकियां, संस्कृतिक कार्यक्रम, रागनी, सम्मान समारोह व प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है। जिसमें आसपास के सभी गावों के और अन्य जगह में रहने वाले सभी गुर्जर समाज के लोग बड़ी तादाद में रहेंगे।