न्यू फोटोग्रॉफर वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व फोटोग्राफर दिवस मनाया गया साथ ही सुभाष चौधरी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। विश्व फोटोग्राफर दिवस के मौके तीन जिलों के फोटोग्राफरो ने पहुँच कर अध्यक्ष व पूरी टीम को बधाई दी। मंच अध्यक्षता मेरठ से पधारे राजीव लोचन ने की। मंच संचालन हरिन्द्र शर्मा व वीरेन्द्र शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि एस.डी.एम. डी.के. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर अध्यक्ष सुभाष चौधरी मेरठ के वरिष्ठ फोटोग्राफर, अनिल प्रोहित, सुरेन्द्र खुराना हापुड़ से वरिष्ट फोटोग्राफर, चित्रा स्टूडियो गाजियाबाद से वरिष्ठ फोटोग्राफर, कोणार्क स्टोडियो मुरादनगर से चन्द्र कांत हरित, उधोग व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित गोयल रहे।
इस मौके पर रतन रावत, गजेन्द्र ठाकुर, बबलू, कलछिना, सचिन, विजय गर्ग, तरुण कुमार, रिंकू, बिजेन्द्र भारती, सतपाल गौतम, शेर सिंह, सुरेश गुलाटी, सुनील छबड़ा, सुनील त्यागी, संजय कुमार, राजू, रजनीश, वीरेंद्र तिबड़ा, सुशील भारद्वाज, पवन देव आदि का विशेष सहयोग रहा।