प्रिंस सोलंकी
पूर्वी दिल्लीः गुरुजी यश कुमार गोयल के सानिध्य में बालाजी सेवा संघ के दो सदस्यों का जन्मदिन एक ही दिन होने पर गुरुजी ने गरीबों को चाय समोसे की दावत कराई। इस अवसर पर सी-1 यमुना विहार में गुरुजी के निवास स्थान पर गरीब, रिक्शा, रेहडी चालकों को बिजय बंसल ने समोसे और चाय का प्रसाद अपने हाथों से दिया। इव अवसर पर विजय बंसल ने कहा कि अभी तक मैने अपना जन्म दिन परिवार और दोस्तों को साथ रेस्टोरेंट और बडे-बडे मॉल्स में पार्टी जाकर मनाया था, लेकिन इस बार गरीबों के साथ जन्मदिन मनाने में जो खुशी मन को हुई है, वो कभी नही हुई। यहां मैने महसूस किया कि जो लोग भूखे-प्यासे होते है, यदि इस तरह से कुछ खिलाया जाये, तो इससे बडी सखी जीवन की कोई खुशी नही होती। मैंने आज सैकडों गरीबों को चाय समोसे का प्रसाद वितरित करके कई जन्मों को पुण्य प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरा सभी से अनुरोध है कि हर कोई अपना जन्मदिन इसी तरह से मनाये।
इस अवसर पर गुरुजी यश कुमार ने दोनों को जन्मदिन की बंधाई के साथ अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि इस तरह के जन्मदिन समाज को एक संदेश देते है। यही नही सबसे बडी बात है कि आपका जन्मदिन भी मन जाता है और गरीबों को एक वक्त खाना भी मिल जाता है, जिसे खार उनकी आपके सुखमय और दीर्घायु जीवन के लिए दिल से दुआ मिलती है। इस मौके पर विजय बंसल, रवि जैन, रोहताश कश्यप, अजय बंसल, सतीश कुमार, उज्जवल बंसल, भूमि बंसल, ऋषभ गोयल, विजय, रवि स्टूडियो, विशाखा गोयल के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।