हर घर में हो आजादी के लिए जान गंवाने वालों की तस्वीर-- रेखा रानी

कपिल कुमार


पूर्वी दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस की 73 वी वर्षगांठ पर घोंडा विधानसभा मे पांचवा पुस्ता गामडी भजनपुरा में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। पूर्व निगम पार्षद  रेखा रानी और बिजेंदर प्रधान ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। गामड़ी रोड    पर तिरंगा यात्रा निकालते हुए पांचवे पुस्ते पर पहुंचकर 60 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।



सभी लोगों ने वीर शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शीला दीक्षित अमर रहे के नारे भी लगे।पूर्व पार्षद रेखा रानी ने कहा कि यह दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है, जिन्हौने हंसते –हंसते अपने प्राण न्यौछावर करके हमें ये आजादी दिलाई। उन्होंने कहा    कि हर घर में आजादी के लिए प्राण गंवाने वालों की तस्वीर जरुर होनी चाहिए ताकि हमें हमेशा उनके बलिदान की यादें ताजा रहे। ठाकुर प्रेमपाल सिहं ने कहा कि हमें इस दिन अपने बच्चों को को भी साथ लेकर इस आजादी के जश्न को मनाना चाहिए ताकि बच्चों में भी देश की आजादी दिलाने वालों की यादें और देश भक्ति की भावना को बढावा मिले। गौरव शर्मा ने कहा कि हम आज उन शहीदों को नमन करते है जिनके कारण हम इस आजादी के पर्व को मना रहे है।



          इस मौके पर पूर्व पार्षद रोहताश कुमार, पूर्व चेयरमैन ईश्वर बागड़ी अजय अग्रवाल, गौरव शर्मा, प्रेमपाल ठाकुर, ओम प्रकाश गोस्वामी, मंगतराम गोस्वामी, गोपाल गोस्वामी, जमशेद खान, सविता मुन्ना, सचिन तोमर, विकास, देवेंद्र कुमार, महेंद्र ठाकुर और सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।