जांच कैम्प को सुचारु रुप से चलाने में जनता के धैर्य को नमन- डॉ.यू.के. चौधरी

प्रिंस सोलंकी


   पूर्वी दिल्लीः मॉरल सेवा संघ एंव मृदुल फाउन्डेशन के तहत निरन्तर हर सप्ताह    के रविवार को लगने वाले निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन इस रविवार जयप्रकाश नगर में किया गया। जयप्रकाश नगर एच ब्लॉक आरडब्ल्यूए के कार्यकर्ताओं ने इस कैम्प को सफल बनाने में अपना हम योगदान दिया। क्षेत्र की जनता ने इस कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच कराई। निशुल्क चश्मे, दवाइयां, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर की जांच की गई।



             इस अवसर पर डॉ,यू.के.चौधरी ने कहा कि मैं कैम्प में आई समस्त जनता का आभार व्यक्त करता हूँ और उनको धन्यवाद देता हूं कि कैम्प ज्यादा भीड होने के वावजूद क्षेत्र की जनता ने धैर्य बनाए रखा, जिसकी वजह से कैम्प व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकी।  इसके साथ उन्होंने मॉरल सेवा संघ में निरन्तर कार्य कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को तहेदिल से धन्यवाद देते उनका आभार व्यरक्त किया जो कि हर रविवार मेहनत और लग्न से कैम्पों को सुचारु रुप से चलाने में मदद कर रहे है।



  उन्होंने बताया कि मेरा एक ही नारा है स्वस्थ्य भारत, स्वस्थ्य घौण्डा विधान सभा। इसके लिए वे घौण्डा विधान सभा में निरन्तर स्वास्थ्य जांच कैम्पों का आयोजन कर रहे है, जो आगे भी जारी रहेंगें।