दिल्लीः उत्तर पूर्वी जिला दिल्ली पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश मोबाइल लूटत थे। बदसाश इतने शातिर थे कि पुलिस पकड न सके इसके लिए लूटे हुए फोन का आईएमइआई नंबर बदलकर आसानी से बेच दिया करते थे। बदमाशों की पहचान संजीव उर्फ लाल गुर्जर 40 साल, शाहजाद 29 साल, शिवम उर्फ राज अरोड़ा 23 साल और लूटे गए फोन को खरीदने वाला अर्जुन 25 साल के रूप में हुई है। अर्जुन लूट के फोन खरीदने के बाद आईएमइआई नंबर बदलकर ग्राहकों को बेच देता था। पुलिस ने इनके पास से 49 मोबाइल, दो लैपटॉप, आईएमइआई नंबर बदलने वाला एक उपकरण व अन्य सामान बरामद किया है। ये बदमाश पांच सौ से ज्यादा मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर बदलकर बेच चुके हैं।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ज्योति नगर थाना पुलिस पिछले 22 अगस्त को सड़क पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान तीन युवक एक व्यक्ति से फोन झपट कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर शहजाद, शिवम, और संजीव भाटी को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर सीमापुरी में छापेमारी की और वहां से अर्जुन को भी गिरफ्तार कर लिया।