पूर्वी दिल्लीः शिव मंदिर छज्जूपुर गेट मार्ग पर जन्माष्टमी समारोह गुरु जी के आशीर्वाद से डॉक्टर संतोष शर्मा के द्वारा जन्माष्टमी समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि संजय क्वात्रा उर्फ मोनू ने भी भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। संजीव अग्रवाल ने बताया कि संजय क्वात्रा का योगदान हमेशा रहता है और वह सबको साथ लेकर चलते हैं। उन्होने बताया कि काली मां की झांकी इतनी सुन्दर निकाली गई कि उसने पूरे भक्तगणों को अपनी कृपा से भक्तिमय कर दिया।
काली मां की झांकी देख सभी के रोंगटे खडे हो गए। निगम पार्षद बाबरपुर से पार्षदा कुसुम तोमर भी उपस्थित रही। इस भजन संध्या में भारती विनय एंड जोशी पार्टी द्वारा भगवान कृष्ण के सुन्दर-सुन्दर भजनों का गुणगान किया गया। जिसके अंदर पंडित विनय जोशी, भगवान सिंह, अभिषेक शर्मा, सुभाष शर्मा और सनातन शर्मा गायकों ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। जन्माष्टमी कार्यक्रम में मास्टर रिंकू और उनके साथियों द्वारा राधा कृष्ण, सुदामा, व काली माता की सुन्दर झांकियाों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस जन्माष्टमी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सनातन हिंदू युवा वाहिनी एवं राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट से विजय शर्मा, पुष्पेंद्र मिश्रा, अतुल अग्रवाल, संजय क्वात्रा, पूर्वी दिल्ली लोकसभा से राम कुमार कैन, संजीव कुमार अग्रवाल, विशाल सिंह. नंदकिशोर कश्यप, मुकेश कुमार, विजय गोयल, वीर सिंह, गौरव चौधरी, राहुल गोयल आदि ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी आए हुए सम्मानित सदस्यों ने बाबा के भजनों पर जमकर झूमे।