लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर की जायेगी सख्ती –प्रवेश शर्मा

पूर्वी दिल्ली


पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन की मीटिंग में अतिक्रमण का मुद्दा जोर जोर से उठाया गया। पार्षदों साप्ताहिक बाजारों में हो रही हो अवैध उगाही को रोकने की भी मांग की। बैठक की अध्यक्षता  जॉन चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने की। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि बैठक में सभी लोग समय से पहुंचे। पार्षदों       की ओर से उठाई गई  समस्याओं को समाधान के साथ अगली बैठक में पहुंचे। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अब सख्ती की जाएगी। बैठक की शुरुआत से पहले दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पार्षद प्रमोद गुप्ता ने साप्ताहिक बाजार और अतिक्रमण का मुद्दा उठाया उन्होंने निगम  अधिकारियों  से पूछा  कि फुटपाथ  पर बने  मोहल्ला क्लीनिक क्या अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं। अगर हां तो उन पर क्या कार्रवाई की गई। इस पर आम आदमी पार्टी पार्षद रेखा त्यागी ने कहा कि प्रमोद गुप्ता ने मोहल्ला क्लीनिक की बात इसलिए कही क्योंकि वह दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ढाई साल में सड़कों से तो अतिक्रमण हटाया नहीं गया और जनता की सुविधा के लिए बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक हटाने की बात की जा रही है। प्रमोद गुप्ता ने साप्ताहिक बाजार का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने बाजार की जगह तय करने की मांग की। उन्होंने कहा कि निश्चित जगह से बाहर कोई भी रहेडी-पटरी नहीं लगाएगा। इससे जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा।



ईस्ट करावल नगर पार्षद पुनीत शर्मा ने अपने वार्ड की स्वच्छता और अतिक्रमण की बात को जोर-शोर से उठाया, उन्होंने कहा कि मेरे वार्ड में कई साप्ताहिक बाजार लगते हैं, जो सड़क के दोनों तरफ लगते हैं। जिससे आम जनता को जाम की स्थिति से रूबरू होना पड़ता है। उन्हें एक तरफ लगाया जाए ताकि जनता को परेशानी ना हो। प्रवेश शर्मा ने सभी पार्षदों की समस्या सुनते हुए अधिकारियों को अगली बैठक तक सभी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण कबाड़ की दुकान, अवैध बूचड़खाने व पार्किंग पर कार्रवाई करके अधिकारी उन्हें जल्द रिपोर्ट देंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। बैठक में कुमारी रिंकू, विमलेश, रीना महेश्वरी, विजेंद्री, मोहनी जीनवाल, ताहिर हुसैन, अजय शर्मा, के.के. अग्रवाल, मनोज त्यागी, दुर्गेश तिवारी समेत अन्य पार्षदों ने बैठक में अपने-अपने वार्ड की समस्याएं रखी है।