लिटिल फ्लॉवर पब्लिक स्कूल में माइलस्टोन एडु.कार्निवल शो का आयोजन किया

पूर्वी दिल्ली  


यमुना विहार विजय पार्क में स्थित लिटिल फ्लॉवर पब्लिक स्कूल में माइलस्टोन एडु.कार्निवल शो का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत तीसरी कक्षा के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल चेयरमैन सीएम पटेल, रोहताश नगर स्कूल प्रधानाचार्या नीता दुआ, प्रबंधक रोहित दुआ, कबीर नगर स्कूल प्रबंधक राजेश दुआ के साथ माइलस्टोन से डॉ. दिपाली भल्ला, राजश्री भूमिक, सबा प्रवीन मौजूद रहे। स्कूल के बच्चों ने पौधे देकर अतिथियों का स्वागत बच्चों किया।



छात्र/छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिंदी,  अंग्रेजी, गणित और ईवीएस के अलग-अलग प्रदर्शनी लगाई जिसमें बेहद खुबसूरत मॉडल, चार्ट्स, पोस्टर लगाये। प्रदर्शनी इतनी मनमोहक एंव सुन्दर थी कि हर कोई देखने के लिए उत्साहित था और बच्चों द्वारा की गई मेहनत की सराहना कर रहा था। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने स्वच्छता और बिजली बचाओं पर लघु नाटिका के माध्यम से वातावरण की स्वच्छता और बिजली बचाओं को संदेश दिया। स्कूल चेयरमैन सी.एम. पटेल ने बच्चों द्वारा लगाई गई पर्दर्शनी की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में इसी तरह आगे बढने की शुभकामनाएं दी।


प्रधानाचार्या नीता दुआ ने बच्चों द्वारा दिखाये कार्यक्रमों एंव प्रदर्शनी के लिए विजयपार्क स्कूल की प्रबंधक एंव माइलस्टोन एडुकार्निवल कार्यक्रम ओर्गनाइजर डॉ. दिपाली भल्ला व उनकी टीम को बंधाई दी और बच्चों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को बुद्धि विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों में भी शामिल होना चाहिए। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक डॉ. दिवाली भल्ला, प्रधानाचार्या बिम्मी के साथ समस्त विजपार्क स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।