मेयर ने पौधा लगाकर दिया अधिक पौधे लगाने का संदेश

दिनेश सोलंकी


दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम मेयर अंजू कमलकान्त ने करावलनगर ईंस्ट वार्ड पार्षद पुनीत शर्मा के कार्यालय पर पार्षद पुनीत शर्मा विधायक जगदीश प्रधान, शाहदरा उत्तरी  जॉन एसी ए.के.सिहं व जॉन स्वास्थ्य अधिकारी के साथ दौरा शुरु करने से पहले पौधा लगाया। इस अवसर पर मेयर अंजू कमलकान्त ने कहा कि बढते प्रदूषण को कम करने के लिए हमारा भी दायित्व बनता है और हम कम से कम पांच-पांच पौधे लगाकर पर्यायवरण को दूषित होने से बचा सकते है।



       पार्षद पुनीत शर्मा ने कहा कि पौधे हमारे जीवन और पर्यायवरण को निःशुल्क बचाने का काम करते है, बस हमें जरुरत है  कि एक पौधा लगा कर उसकी परवरिश करने की। उन्होंने कहा कि मैं मेयर अंजू कमलकान्त का धन्यवाद करता हूं और आभार व्यक्त करता  हूं कि उन्होंने मेरे कार्यालय पर पौधा लगा कर समाज को पौधा लगाओ, पर्यायवरण बचाओ का संदेश दिया है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, जय नारायण शर्मा, सुरेन्द्र पाराशर, विकास ठाकुर  के साथ सैकडो की संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।