मुस्लिम देशों से 5 वर्षों में मोदी को मिले 6 सम्मान  से पाकिस्तान के छक्के छुटे....

 इस्लामाबाद प्रेट्रः भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेशों में मिल रहे सम्मान से पाकिस्तान की हालत खस्ता हो रही है उसके अंदर तिलमिलाहट नजर आ रही है। दरअसल यूआई द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ऑर्डर ऑफ द जावेद” से नवाजे जाने से पाकिस्तान तिलमिला गया है। मुस्लिम देशों से प्रधानमंत्री को मिले पुरस्कार इस्लामाबाद के लिए तमाचा साबित हो रहे हैं। पाकिस्तानी सीनेट के चेयरमैन सादिक राजरानी ने रविवार को खाड़ी देश की अपनी सरकारी यात्रा रद्द करने की घोषणा की। एक दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री को यूएई में सम्मानित किया गया था। यूएई सरकार के आमंत्रण पर सीनेट चेयरमैन 25 से 28 अगस्त तक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दौरे पर जाने वाले थे।


    प्रधानमंत्री मोदी को बहरीन ने भी किंग हमद ऑर्डर ऑफ रेनेसंस (पुनर्जागरण का शाह हमद सम्मान) से नवाजा है। 5 वर्षों के दौरान मुस्लिम देशों से उन्हें छह पुरस्कार मिल चुके हैं। यूएई ने अप्रैल में ही प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान देने की घोषणा की थी। इन पुरस्कारों को इस्लामिक दुनिया के साथ भारत के रिश्ते मजबूत करने में प्रधानमंत्री के प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है।



     आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के भारत के लगातार प्रयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पुरस्कार मिले हैं। यूएई ने यह कहा है कि इस्लामिक विषय के साथ नई दिल्ली के रिश्ते पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। नई दिल्ली में सरकार के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि मुस्लिम दुनिया से इस तरह का व्यापक समर्थन मिलना पाकिस्तान के लिए जोरदार तमाचा है। वह भारत को खासतौर से इस्लामिक देशों से अलग-थलग करने का विफल प्रयास करता रहा है। अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद उसने काफी हाय तौबा मचाई और मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाने में कसर नहीं छोड़ी है।