मुस्लिम समाज को सबसे ज्यादा शिक्षा की जरूरत है- आर.डी.गादरे

मेरठः फ्लोरेंस इंटर नेशनल एकेडमी स्थित डॉ  ज़ाकिर हुसैन कालोनी मेरठ में 15 अगस्त को  राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर ईद उल अजहा मिलन और रक्षाबंधन एक साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर निगम उपाध्यक्ष  इकरामुद्दीन बालयान, सैफी संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी और एकेडमी मैनेजर आर. डी. गादरे ने मिलकर ध्वजारोहण किया। आर. डी. गादरे ने कहा कि मुस्लिम समाज को सबसे ज्यादा शिक्षा की जरूरत है।



   कुछ मुस्लिम लोग सरकार की गोद में बैठने के लिए सुन्नी मुस्लिम की बुराइयों को लाद रहे हैं। वो लोग खटमलों से भी बुरे है। करामुद्दीन बालयान ने साफ-सफाई रखने पर जोर दिया। हसीन अहमद सैफी ने संगठित रहकर शिक्षा जगत में हिस्सेदार बनकर देश की उन्नति में सहायक बने। कार्यक्रम का संचालन आसिफ भारती ने किया। छात्रों व छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद शब्बीर, आरिफ व्यापार मंडल अध्यक्ष, डॉ शकील, हाजी डॉ. फखरुद्दीन, सुवालेहीन, नासिर सैफी भाजपा,रईस मैइतना आदि, एकेडमी प्राचार्या कु. नेहा. अध्यापिका इमराना, रूबीना,आदि मौजूद रहे।