नंद नगरी में करोडों की हीरोइन के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

सय्यद आसिफ अली


उत्तर-पूर्वी दिल्ली दिल्ली के उत्तरी पूर्वी जिले के थाना नंद नगरी पुलिस ने एक नाइजीरियन युवक को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। पकडे गए  नाइजीरियन युवक से पुलिस ने करीब सवा करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। पुलिस उपाय़ुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार युवक उछैनी ओबट्ट@ जैकब 37 साल है जो दिल्ली के द्वारका इलाके में रहता है।



       एक गुप्त सूचना के आधार पर नन्द नगरी फ्लाईओवर के पास से पकड़ा है।  यह भारी मात्रा में हेरोइन लेकर एक ऑटो से ग़ाज़ियाबाद की तरफ जा रहा था। पुलिस ने जब इसकी जाँच की तो पुलिस ने इसके पास से अंडे की शक्ल में कई अण्डे बरामद किये जिनमें करीब 600 ग्राम हेरोइन थी। उन्होंने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि पकडा न जाए इसके लिए उसने अण्डे के आकार की बना कर उसके अंदर छिपा रखी थी।आरोपी ने बताया कि वह इस हेरोइन को दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने एनडीपीएस में मुक़द्दमा दर्ज़ कर लिया है और आगे की जानकारी हांसिल करने में जुट गई है। उत्तर-पूर्वी जिले में इस तरह का मामला पकडना पुलिस के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य माना जा रहा है।