नरेन्द्र मोदी देश के लिए किसी अवतार से कम नही है—वेद प्रकाश

पूर्वी दिल्ली


कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाने के बाद जहां पूरे देश में जश्न का माहौल रहा वहीं दिल्ली के यमुनापार में जगह-जगह मिठाईयां बांटी गई और जश्न मनाया गया। यमुना विहार बी-3 ब्लॉक शिवाजी पार्क में भी आरडब्लूए फैडरेशन यमुना विहार द्वारा इस जश्न को बहुत सादगी और खुशियों से परिपूर्ण तरीके से मनाया।



 आरडब्लूए फैडरेशन और अन्य आरडब्लूए के सदस्यों ने मिलकर पार्क में एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और देश के प्रधानमंत्री के द्वारा लिए इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम को बंधाई दी। इस अवसर पर बी.-3 आरडब्लूए के संरक्षक राधेश्याम बंधु ने कहा कि इस मुद्दे को खत्म करने की किसी की हिम्मत नही हो पाई, लेकिन नरेन्द्र मोदी के फैसले ने सबको चौका दिया। जिसका स्वागत पूरा देश जश्न के रुप में कर रहा है और हम सब लोग भी इसका स्वागत करते है।



       आरडब्लूए फैडरेशन सचिव वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि बहुत खुशी का दिन है जिसको लेकर पूरा देश खुशियों से सराबोर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सावन महीने के हर सोमवार को उन्होने देश के लिए कई असम्भव कार्यो को सम्भव कर तीनों सोमवार को देश को वो दिया जिसकी हम कल्पना भी नी कर सकते। उससे साफ है कि नरेन्द्र मोदी देश के लिए किसी अवतार से कम नही है। इस मौके पर आरडब्लूए फैडरेशन अध्यक्ष आर.आर.वर्मा, सचिव वेद प्रकाश शर्मा, राधेश्याम बंधु, के.जे.शर्मा, किशन गोपाल, मनोज सिरोहा, एन.के.जैन, बेदी गुप्ता, विनोद जोशी, आर.डी.मिश्रा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।