प्रिसं
दिल्लीः बच्चों के नंहे हाथों को चाँद सितारे छूने दो, दो चार किताबे पढ़ कर ये, हम जैसे हो जाएंगे.. निदा फाजली के इस शेर का साथ शाह आडोटोरियम मे आगाज़ हुआ नेशनल चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसायटी सम्मान समारोह वंदेमातरम का। माँ सरस्वती वंदना के बाद जब शिहाँन हरीश कुमार एकैडमी के खिलाड़ियों ने मार्टशल आर्ट का इतना शानदार प्रदर्शन किया की हर एक्शन पर सभागार तालियों से गूंज गया। समारोह मे महज आठ साल की उमर मे दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर सोना जीतने वाली डीएवी दयानन्द विहार की संदीपनी मिश्रा आकर्षण का केन्द्र रही।
सोसायटी के चेयरमैन व आयोजक वी.के. जैन ने बताया बच्चे देश का कल है उनकी प्रतिभा का सम्मान देश के भविष्य का सम्मान है, उभरते हुए बच्चों और सामज के लिए वरदान बन रात दिन समाज की सेवा करने वाले समाजसेवियो का सोसायटी पिछले 20 बरसो से लगातार सम्मान कर रही है। इसी कड़ी मे शुक्रवार को पिछले 40 बरसो से बेटियो को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे आत्म निर्भर बनाने वाले शिहान हरीश कुमार को लाईफ टाइम अवार्ड से नवाजा गया। कम उम्र के बच्चों में बढ़ते हिंसात्मक व्यवहार पर शोध कर रहे इबहास के डॉ दीपक कुमार और डॉ सिन्हा को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग मे कार्यरत सीमा सक्सेना का मंत्रमुग्ध कर देने वाले मंचसंचालन को दर्शको ने खुब सराहा। इस अवसर पर डी के अरोड़ा, सतेंद्र वर्मा, पं सतप्रकाश, दीपक अग्रवाल विशेष तौर पर मौजूद रहे।