पार्षद हाजी ताहिर हुसैन ने बकरीद के मौके पर बांटी पॉलिथीन

पूर्वी दिल्लीः बकरा ईद के मौके पर जानवरों का पोटा और उसका वेस्ट मटेरियल को एक पॉलिथीन में रखने के लिए क्षेत्र में सभी जगह पॉलीथिन बांटी गई। बहुत सारे लोगों निगम कार्यालय से भी पॉलिथीन थैली लेकर गए। इस पॉलीथिन थैली से बहुत बड़ा फायदा लोगों को होगा कि उनको अपने क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था को रखने में आसानी होगी।


    इसी उद्देश्य से नेहरु विहार पार्षद हाजी ताहिर ने अपने इलाके वार्ड की जनता को प़ॉलथीन थैली वितरित की, ताकि इलाके की जनता पॉलिथीन में जानवर का वेस्ट मटेरियल डालने के बाद उसे बंद करके हम कुछ टाइम के लिए अपने घर के बाहर भी रख सकते हैं। जब एमसीडी की गाड़ियां या ट्रैक्टर ट्रॉली जब वहां पहुंचेगी तो पॉलिथीन  थैली कचरा कूड़ा उस गाड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली में डाल दी जाएंगी। इससे इलाके की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे और हम लोगों को आसानी भी रहेगी साथ ही किसी भाई को भी उसे परेशानी नहीं होगी।  बेअदबी से भी बचेंगे। ईद उल अजहा के मौके पर सफाई व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाएगा। सभी जगह लगातार फुल टाइम ट्रैक्टर ट्रॉली और एमसीडी की ऑटो टिपर गाड़ियां चलाई जाएंगी।