पूर्वी दिल्ली
फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर बाल्मीकि समाज के लिए अपशब्द कहने पर एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन ने आरोप लगाया है। इस संबंध में यूनियन ने फर्श बाजार थाने में शिकायत दर्ज भी कराई है। यूनियन का कहना है कि सोनाक्षी ने एक टीवी चैनल पर बाल्मीकि समाज के लिए अपशब्द कहे। जिससे की पूर्व दिल्ली के सफाई कर्मचारियों में रोष है। यूनियन ने इस संबंध में बैठककर सोमवार को कड़कड़डूमा स्थित शाहदरा साउथ निगम के जोन कार्यालय पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
यूनियन के अध्यक्ष आरबी ऊंटवाल और महामंत्री सुरेंद्र हंडाले ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बाल्मीकि समाज के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया है। जिससे उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा बनता है। यूनियन पदाधिकारी नीरज बागड़ी मुकेश गहलोत ने कहा कि सोमवार को सोनाक्षी सिन्हा का पुतला दहन किया जाएगा। फिल्म अभिनेत्री को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
सोनाक्षी सिन्हा के बयान को लेकर बाल्मीकि समाज की तरफ से कृषणानगर मेट्रो स्टेशन के पास भी प्रदर्शन किया गया। इसमें सोनाक्षी सिन्हा का पुतला भी जलाया गया। प्रदर्शन में भाजपा शाहदरा जिला के एससी मोर्चा के महामंत्री राजकुमार धिंगान, उपाध्यक्ष राजेंद्र हिंदुस्तानी, राजेंद्र विश्वकर्मा, दीपक कुमार, कमलेश, सतीश, जोगिंदर ढिकिया, आशीष धिंगान मौजूद रहे।