पूर्वी दिल्ली निगम ने समितियों के चुनाव की पांच महीने बाद ली सुध

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की विशेष व तदर्थ समितियों के कार्यकाल खत्म होने के 5 महीने बीतने के बाद अब भाजपा नेतृत्व ने इसकी सुध ली है। पूर्वी निगम में विशेष और तदर्थ समिति के चुनाव का फैसला लिया गया है। इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया गया है जिसके मुताबिक 4 सितंबर की समितियों के चुनाव और 5 को तदर्थ समिति के चुनाव कराए जाएंगे इसके लिए 30 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अप्रैल-मई में ही इन समितियों का कार्यकाल पूरा हो गया था लेकिन इसके बाद लोकसभा चुनाव के कारण देरी हुई और फिर इस पर कोई फैसला नहीं हो सका। निगम के नेताओं का कहना है कि अब तो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कार्य करने का समय भी नहीं मिल पाएगा क्योंकि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता दिसंबर से लागू हो सकती है। इससे समितियों की बैठक नहीं हो पाएंगी और ना ही कोई नीतिगत फैसले लिए जा सकेंगे।



         जिन समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 4 सितंबर को चुनाव होंगे उनमें नियुक्तियां, पदोन्नति, अनुशासनात्मक समिति, निर्माण समिति, चिकित्सा सहायता एवं जन स्वास्थ्य समिति, पर्यावरण प्रबंधन सेवा समिति, उद्यान समिति, विधि एवं सामान्य प्रयोजन समिति, हिंदी समिति, खेलकूद प्रोत्साहन समिति, उच्चाधिकार प्राप्त संपत्ति कर समिति, निगम लेखा समिति, और पार्षदों के लिए आचार संहिता समिति शामिल हैं वहीं 5 सितंबर को लाइसेंसिंग एवं तहबाजारी समिति, सामुदायिक सेवा समिति, अनुसूचित जाति कल्याण व कोटे का कार्यान्वयन समिति, महिला कल्याण में बाल विकास समिति और शिकायत निवारण समिति शामिल है।