पूर्वी दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अनुबंध शिक्षक अनुबंधित अध्यापक एकता मंच के बैनर तले शुक्रवार को जागृति एनक्लेव स्थित सांसद कार्यालय में सांसद गौतम गंभीर से मिले शिक्षकों ने पहले गौतम गंभीर को सांसद बनने की बधाई दी और इसके बाद अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। शिक्षकों ने कहा कि कई वर्षों से उनकी नौकरी पर तलवार लटकी हुई है। एकता मंच की अध्यक्ष अनीता दलाल ने सांसद से कहा कि निगम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा पर तलवार लटकी हुई है। अनुबंधित शिक्षक वर्षों से निगम स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं लेकिन कब उनकी नौकरी चली जाए उन्हें पता नहीं। अनुबंधित शिक्षक समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
अध्यापक परिषद शाहदरा साउथ जोन के संगठन मंत्री सोनू कुमार ने सांसद से कहा कि इस विषय में पहले भी भाजपा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से भी सहयोग के लिए कह चुके हैं। सांसद गौतम गंभीर ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि वह उनकी समस्याओं पर विचार करेंगे और जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे इस दौरान श्रवण कुमार अमित कुमार उपेंद्र सिंह दलीप कुमार सुमित कुमार विक्रम परमार रवि कुमार नीलू यादव मानसी पूजा राणा दीपिका सहित कई शिक्षक मौजूद थे