दिनेश कुमार
पूर्वी दिल्लीः रविवार की दोपहर दिल्ली में थोड़ी देर हुई और सडकों पर पानी पानी हो गया। दरअसल रविवार को सुबह से जनता भारी उमस का सामना कर रही थी, लेकिन दोपहर को अचानक बहुत तेज बारिश हो गई और लोगो को उमस से राहत मिल गई। इस वारिश ने राहत तो दी मगर दूसरी तरफ जल भराव की आफत लोगों को झेलनी पडी। यमुनापार में दोपहर को हुई वारिश से जगह-जगह सड़कों पर भारी जलभराव हो गया। थोड़ी देर की बारिश से ही मानो ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की सड़कें तालाब बन गई हो। इसी के चलते भजनपुरा डी ब्लॉक मेन काली मंदिर रोड पर भारी जल भराव की समस्या का जनता को सामना करना पडा। यही नही सबसे बूरा हावृल तो तब हुआ जब वारिश के साथ सीवर के गंदे पानी से लोग गुजरने पर मजबूर हुए।
स्थानीय निवासी राजू ने बताया कि बारिश तो थोड़ी देर ही हुई है लेकिन नालियां और नाले साफ ना होने के कारण बारिश का पानी नहीं निकल पाया, जिसके कारण सड़के तालाब के रूप में तब्दील हो गई हैं। स्थानीय निवासी हरीश गोस्वामी कहते हैं कि जलभराव कोई नई समस्या नहीं है हर बार बरसात में सड़कों का यही हाल होता है। दिल्ली नगर निगम इसका ठींकरा दिल्ली सरकार पर नाले साफ न होने का लगा कर पीढा छुडा लेती है और दिल्ली सरकार नगर निगम दिल्ली सरकार पर नाले साफ न करने का आरप लगा पीछा छुडा लेती है लेकिन इसका खामियाजा दिल्ली की जनता ही भुगत रही है।
उधर गोकलपुरी मे भी इसी तरह का नजारा दिखने को मिला। गोकलपुरी ए ब्लॉक स्थानीय निवासी अरुण मौर्य ने कहा कि गोकलपुरी पीपल वाली गली का तो ये हाल है कि लोग निकल ही सकते। कलोनी की नालियां कूडे से अटी पडी है, पानी निकलेगा ही कैसे। उन्होंने कहा कि वारिश से पहले निगम और दिल्ली सरकार नाले साफ होने के वडे-वडे वायदे करती है, लेकिन जब भी थोडी वारिश हो तो उन वायदों की सच्चाई सामने आ जाती है और यही आज की वारिश में देखने को मिला।