सैनिकों के लिए रक्त देकर महिलाओं ने अपने को गौरवान्वित महसूस किया

पूर्वी दिल्लीः डॉ यू के चौधरी मॉरल हॉस्पिटल एवं सहयोग दा हैल्पिंग हैंड संस्था के माध्यम से सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन डॉ चौधरीज हॉस्पिटल यमुना विहार में किया गया। इस आयोजन में यू.के. चौधरी अस्पताल और सहयोगी संस्था के साथ सेना की टीम भी शामिल रही।



 


सभी के सहयोग से इस शिविर को मुकाम तक पहुंचाया गया। रक्त एकत्र करने खुद सैनिकों की टीम मौजूद रही। रक्तदाताओं का पहले चेकअप किया गया उसके बाद उनको रक्त देने की अनुमति दी गई। इस अवसर पर डॉ यू.के.चौधरी ने बताया बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे अस्पताल में सैनिकों को रक्तदान शिविर लगाने का हमें अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हम कुछ नही कर सकते तो कम से कम रक्तदान तो कर सकते है। सहयोग दा हैल्पिंग हैंड के अध्यक्ष विरेन्द्र त्यागी ने  कहा कि मारी संस्था हर वर्ष पंजाब वॉर्डर पर जाकर रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधती है और हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर लगाती है। शिविर सहयोगी मनी बंसल ने कहा कि इस रक्तदान शिविर में महिलाओं की अहम भागीदारी रही।  सैनिकों के लिए रक्त देकर महिलाओं ने अपने को गौरवान्वित महसूस किया है।



इस शिविर में डॉ. चौधरीज अस्पाल की नर्स रुखसार ने बताया कि मुझे पता चला कि सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर है तो मेरा सर गर्व से ऊंचा हो गया। मैने मैने पहलीवार रक्त दिया है वो भी देश की वीर सैनिको के लिए तो इससे बडी गर्व व खुशी की बात क्या हो सकती है। सैनिक टीम अधिकारी ने बताया कि हमें खुशी है कि जनता के दिल में सैनिकों के लिए बहुत बडा स्थान है और इसका प्रमाण इस रक्तदान शिविर में रक्त देने उमडी भीड से लगाया जा सकता है। इस शिविर में बरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शशि शेखर सिहं, सचिन चौधरी, डॉ. संगीता त्यागी सहित सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।