हथियारों की तस्करी में शामिल दिल्ली के नांगलोई का निवासी शहजाद अली उर्फ मुल्ला, तिलक नगर का रहने वाला गुरमीत सिंह और उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना का निवासी यशपाल गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी जी राम गोपाल नायक ने बताया कि 27 जुलाई को एएसआई प्रियव्रत को सूचना मिली कि वाहन चोरी करने वाला शहजाद द्वारका सेक्टर-16 के गंदे नाले के पास अवैध हथियारों के तस्कर से मिलकर हत्यार खरीदने के लिए जाने वाला है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने गंदे नाले के पास से शहजाद और गुरमीत को गिरफ्तार कर लिया। शहजाद के पास से चोरी की बाइक और एक तमंचा बरामद किया गया। वहीं गुरमीत के पास से दो तमंचे, 16 कारतूस और वैगनआर कार बरामद की गई। हालांकि गुरमीत ने पूछताछ में बताया कि वह मुजफ्फरनगर के रहने वाले यशपाल से तमंचे और पिस्टल खरीदता था। उसी की निशानदेही पर यशपाल को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से भी दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए।
शहजाद को नोएडा दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी के कई मामलों में पहले भी कई बार गिरफ्तार किया है। वहीं गुरमीत ऐसी मरम्मत की दुकान चलाता है और सस्ते में तमंचे खरीदकर उन्हें महंगे दाम पर बेचता था। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली के वाहन चोरी के 5 मामले सुलझाने का दावा भी किया है।