सीआईएसएफ ने रुपयों से भरा बैग लौटा ईमानदारी की मिसाल पेश की

नई दिल्लीः जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर एक्स-रे मशीन के पास छूटे 1लाख 22 हजार रुपयों से भरे बैग को सीआईएसएफ ने उसके मालिक को लौट आया है। मामला सोमवार की शाम साढ पांच बजे का बताया जा रहा है। जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा जांच में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने एक्स रे मशीन के आउटपुट रोलर पर एक लावारिस बैग पड़ा देखा। उन्होंने फोरन शिफ्ट प्रभारी को मामले जानकारी दी। सूचना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों से पूछा लेकिन कोई भी बैंक के बारे में कुछ नहीं बता सका। जब बैग खोला गया तो उसमें 1 लाख 22 हजार रुपये निकले। करीब 6 बजे नफीस नाम के व्यक्ति ने सुरक्षा जांच बिंदु पर आकर बैठ के बारे में पूछा स्टेशन कंट्रोलर रूम में उसे सत्यापन के बाद नगदी सहित बैग उन्हें दे दिया गया।