सीबीआई की हिरासत में पांच दिन रहेंगें पी.चिदंबरम

       नई दिल्लीः सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई की मांग पर पांच दिन के लिए पी. चिदम्बरम को हिरासत में भेजा। अब सीबीआई के लिए सबसे बडा सवाल ये खडा हो गया कि वह अब पांच दिन में पी.चिदम्बरम से सारी पूछताछ करनी होगी। इस दौरान सीबीआई कोर्ट ने नियमाबली के अनुसार चिदंबरम परिवार से भी आधा घंटे मिल सकते है। इंद्राणी मुखर्जी के ब्यान इस मामले में काफी अहमीयत रखता है। सीबीआई के अनुसार अब वह पांच दिन में उन सभी सवालों को जबाब और सबूत चिदंबरम से पूछताछ में तलाशेगी, जिनसे इस मामले में मजबूती आये और उनको आरोपी साबित कर सके।



       अब जो सीबीआई पी.चिदम्बरम पर जांच में सहयोग ना करने का आरोप लगा रही थी। अब उसे पांच दिन में सारे सवालों के जबाबो के लिए पूछताछ करनी होगी। सीबीआई कोर्ट के अनुसार हर 48 घंटे पर उनकी स्वास्थ्य जांच की जायेगी और उनके वकीलों की मौजूदगी में उनके परिवार वाले उन से मिल सकते है और मुददई को किसी तरह  की कोई ठेस न पहुंचे इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा। ये सभी बातों को नियमावली किताब के अनुसार सीबीआई ध्यान रखेगी।