उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार कलोनी में स्थित सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वारा जल संरक्षण पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसके तहत स्कूल के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण पर जागरूकता के लिए रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताया कि जल ऐसा संसाधन है जिसे वर्तमान में बचाना बहुत जरूरी हो गया है, यदि अभी से ही पानी की बर्बादी पर रोक नहीं लगी तो आने वाले समय में हमको पीने का पानी भी नसीब नहीं होगा। रैली में स्कूल प्रधानाचार्या सुमन सिहं, उप प्रधानाचार्य सतवीर सिंह व विद्यालय के स्टाफ ने विद्यार्थियों के साथ लोगों को जागरूक किया।
इस मौके पर घर-घर जाकर जल सकती अभियान चलाया गया और लोगों को पानी का महत्व बताया गया। दिल्ली शिक्षा विभाग की तरफ से जन-जन तक पानी बचाने का संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक पेश कर पानी बचाने की अपील की। अंत में पौधारोपण कर सभी से पर्यावरण को बचाने की अपील की गई।