शक्तिकलश का शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाएगा- रामभरोसे

गजराम सिंह यादव


उत्तर-प्रदेशः सम्भल जनपद के उझानी में शांतिकुंज हरिद्वार से आए शक्तिकलश का श्रद्धालुओं ने वेदमंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया। शक्तिकलश के भ्रमण के साथ ही आत्मीय परिजनों को भावभरा आमंत्रण भी दिया जा रहा है। सुखपाल शर्मा ने कहा कि युग ऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में युग की वर्तमान समस्याओं के निराकरण, सूक्ष्म जगत के परिशोधन और विश्व कल्याण की कामना से 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 13 से 16 अक्टूबर तक होने जा रहा है। रामभरोसे लाल माहेश्वरी ने कहा कि शक्तिकलश का शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाएगा। मातृशक्ति कल्पना मिश्रा और ममता शर्मा ने बताया कि नगर में यज्ञ, दीपयज्ञ और विभिन्न गोष्ठियों के माध्यम से भावभरा आमंत्रण दिया जा रहा है।



   यज्ञ की सफलता और विश्व कल्याण के लिए श्रद्धावान लोग अहिर टोला स्थित वेदमाता गायत्री विद्या मंदिर स्कूल के पास पूर्व शिक्षक जयसिंह यादव के निवास पर शक्तिकलश स्थापित किया गया है। श्रद्धालु गायत्री मंत्र का जाप भी करने में जुटे हैं। इस मौके पर आर्येंद्र यादव, राजेंद्र गुप्ता, ध्रुव यादव, सुजाता माहेश्वरी, साधना, अशोक यादव, रामवीर, कालीचरन आदि मौजूद रहे।