दिनेश सोलंकी
पूर्वी दिल्लीः तक्षशिला टॉक ब्राह्मण महासभा के माध्यम से भगवान कृष्ण की छठी के कार्यक्रम का आयोजन शिव शक्ति मंदिर मौजपुर चैक मेन रोड पर बृहस्पतिवार को किया गया। जिसमें चावल और कढ़ी का प्रसाद वितरित किया जा रहा है। मंदिर प्रधान बाल किशन दीक्षित ने बताया कि कई वर्षों से मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है उसके तत्पश्चात छः दिन बाद कृष्ण छटी का आयोजन किया जाता है। उसी के तहत आज इस पर्व को मनाया गया और छट पूजन में कढी चावल का प्रसाद दिया जाता है, वो हम वितरित कर रहे है।
सुशील धन्वतरि ने कहा कि इस दिन हमें भगवान कृष्ण के बाल रुप की यादें ताजा होती है। इस दिन उनके छटे दिन के बाल रुप की पूजा होती है। भगवान कृष्ण की बाल लीलाएं मन को लुभावने वाली है। श्रद्वालुओं ने कहा कि मंदिर समिति हर वर्ष इसी तरह से भगवान कृष्ण की छटी का आयोजन करती और रोड पर प्रसाद वितरित करके सभी प्रसाद ग्रहण करके भगवान को नमन करते है। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य बलराज शर्मा, श्याम शर्मा के साथ समस्त सदस्य मौजूद रहे।