सोशल फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया वृक्षारोपण

गौरव रावत


पूर्वी दिल्लीः सोशल फाउंडेशन गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने सामाजिक कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं। इसी कड़ी में संस्था की तरफ से 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 16 अगस्त को पूर्वी दिल्ली के स्मृति वन (पार्क) कोंडली-घड़ौली में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गैर सरकारी संगठन सोशल फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने दिल्ली विकास प्राधिकरण के कोंडली-घड़ौली के स्मृति वन में पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया। साथ ही लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया।



वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि पेड़ों से हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्राप्त होती है, वहीं इन्हीं पेड़ों से विभिन्न प्रकार की औषधियों के अलावा फल इत्यादि भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि प्रकृति में वृक्षों के कमी से ही आज वातावरण प्रदूषित हो रहा है, विशेषकर शहरों में, जिसके लिए हमें  ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने की आवश्यकता है। सोशल फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि पर्यावरण का क्षेत्र हमारी संस्था के मुख्य उद्देश्यों और एजेंडे में शामिल है। जिसके लिए हमारी संस्था आगे भी पौधारोपण और पर्यावरण से जुड़े कार्यों को करने में कभी भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर हम अब भी जागरूक नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मोहन कुमार ने भी कहा कि मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव पर मानव निर्मित कारक ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। पेड़ों की कटाई बड़े पैमाने पर हो रही है, जिसकी वजह से प्रदूषण चरम पर है। ऐसे में हमें नई पीढ़ी के लिए पर्यावरण बचाने की आवश्यकता है।



कार्यक्रम में कनेर के पौधे लगाए गए। साथ ही इन पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया। इसके अलावा लोगों से पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए लोगों से पॉलीथीन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की।  इस दौरान स्मृति वन में कार्यरत गार्डन सुपरवाइजर दिलीप कुमार, सुखवीर सिंह, मदन पाल, गंगाराम के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र, दीपक समेत अन्य लोग मौजूद रहे