स्वस्थ्य घौण्डा विधान सभा हमारा लक्ष्य–डॉ. यू.के.चौधरी

दिनेश कुमार


पूर्वी दिल्लीःडॉ.यू.के. मॉरल सेवा संघ एंव मृदुल फाऊंडेशन के द्वारा सी ब्लॉक, सनातन धर्म मंदिर भजनपुरा में रविवार को फ्री मेडिकल डेन्टल एवं आंखों के   जांच कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में दांतों और आंखों सहित शरीर की शुगर और बीपी की जांच भी निशुल्क की गई। कैम्प आयोजक डॉ यू.के. चौधरी ने कैम्प  के बारे बताया कि घौण्डा विधान सभा क्षेत्र का कोई भी कोना इस तरह के जांच शिविरों से अछूता नही रहेगा। देश के प्रधानमंत्री के स्वस्थ्य भारत योजना के तर्ज पर स्वस्थ्य घौण्डा विधान सभा हमारा लक्ष्य है और इसी के तहत हम पिछले कई महीनों से हर रविवार पूरी विधान सभा में स्थानीय आरडब्लूए एंव धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर इस मुहिम को कारगर करने में लगे है।



     कैम्प में जांच कराने आई जनता ने कहना है कि इस तरह के कैम्प जरुरतमंद लोगों के लिए बहुत कारगर है क्योंकि पैसे न होने के कारण जरुरतमंद लोग अपनी जांच नहीं करा पाते है। जिसके कारण शरीर में कोई ना कोई रोग पनपने लगता है। लोगों ने बताया कि मोरल सेवा संघ का ये सराहनीय प्रयास है कि जो हर सप्ताह के रविवार को घौण्डा विधान सभा में जगह-जगह कैम्प लगाकर जनस्वास्थ्य सेवा कर रहे है।