गौरव रावत
पूर्वी दिल्लीः त्योहारों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी गस्त बढ़ा दी है।इसका जायजा लेने के लिए दिल्ली पुलिस कमीश्नर अमूल्य पटनायक खुद दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके मद्देनजर उत्तर पूर्वी जिला दिल्ली पुलिस ने भी अपने जिले की सुरक्षा को पूरी मुस्तैदी से चाक-चौबंद किया है। दरअसल कश्मीर में धारा 370 और 35 ए के हटने के बाद देश में सुरक्षा के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ इंतजाम किए गए हैं साथ ही सोमवार को ईद और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्यौहार होने के कारण इस बार पुलिस सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है।
इसी के मद्देनजर उत्र-पूर्वी जिला भजनपुरा थाना एसएचओ आर एस मीणा ने अपने थाना क्षेत्र इलाके के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और वहां पर जनता को इस दौरान किस तरह की सावधानी रखनी हैं। थाना अध्यक्ष अपने-अपने इलाके में संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। बाजारों में भीड-भाड वाले इलाको में संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। यही नहीं बजारों में भीड को जागरुक करने के लिए लाऊड स्पीकरों के माध्यम से सूचना प्रसारित की जा रही है, ताकि बजारों में आने वाली जनता सचेत रहे।
भजनपुरा थाना इलाके में ज्यादातर भीड-भाड वाले इलाकों में भजनपुरा मेन मार्केट, वर्धमान कॉम्पलेक्ट बी ब्लॉक यमुना विहार मार्केट आते है, जहां पर खुद थानाध्यक्ष पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे है।