पूर्वी दिल्लीः देश की आन-बान-शान हमारे देश का तिरंगा है वहीं तिरंगा फटी हालात में लहराये तो कितने दुःख की बात होगी। दरअसल बाबरपुर विधान सभा में विधान सभा का सबसे ऊंचा तिरंगा बाबरपुर बस टर्मिनल पर स्थित है। इसको स्थानीय विधायक एंव मंत्री गोपाल राय द्वारा बनवाया गया गया और उनके नेतृत्व में 13 अगस्त मंगलवार को विशाल तिरंगा उत्सव का आयोजन किया जिसके तहत वहां तिरंगा फहराया, लेकिन यह तिरंगा पन्द्रह अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन फटी हालत में लहराता नजर आया। तिरंगा फटी हालत में दूर से ही लहराता नजर आया।
वहां से गुजरने वाले राकेश कुमार जैन ने बताया कि फटा तिरंगा लहराना अशुभ माना जाता है। विधायक को इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए। देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि तेज हवा से तिरंगा फटा है। विकास शर्मा ने बताया कि तिरंगा फटा हुआ लहरा रहा है ये तिरगां पहलीवार नही फटा ब्लकि पहले भी इस तरह की बात सामने आई। उन्होने कहा कि इस विभाग ने आज तो मांढे से फटने की सफाई दे दी, मगर पहले भी फटा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसका सम्बंधित विबाग को ध्यान रखना था वैसे भी आज स्वतंत्रता दिवस है उसके बाद इतनी बडा लापरवाही हैं। अब ये उतार लिया है खाली पोल सही नही लग रहा उन्होने कहा कि दूसरा तिरंगा साथ के साथ लगाना जरुरी है।
फटा तिरगां लहराने की खबर फैली तो विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रधान ने सम्बंधित विभाग को सूचना दी और मौके पर बाबरपुर बस टर्मिनल पहुंच गए। आनन-फानन में तिरंगे को नीचे उतारा गया। इस पर विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि 13 अगस्त को तिरंगा उत्सव मनाया गया था, जिसके दौरान नया तिरंगा फहराया था लेकिन पन्द्रह अगस्त को ही फट गया क्या कह सकते है। वैसे तिरंगा फटने की वजह पंतग का मांझा बताया उन्होंने कहा कि पन्द्रह अगस्त को पंतग ज्यादा उडती है, जिसके कारण यह मांझे से फट गया है। अब फटा हुआ झण्डा उतार लिया है जल्द ही दूसरा झण्डा लगा दिया जायेगा।