नई दिल्ली 14 अगस्त बुधवार सोशल फाउंडेशन गैर सरकारी संगठन एनजीओ ने अपने सामाजिक दायित्व और सर्वशिक्षा अभियान को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी निभाते हुए 73 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह एसटीसी छात्रों के साथ मनाया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एचडी गढ़वाली स्थित पूर्वी दिल्ली नगर निगम बालिका प्राथमिक विद्यालय में दिल्ली सरकार की तरफ से संचालित स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर एचटीसी में अध्ययनरत बच्चों को स्टेशनरी और तिरंगे झंडे का वितरण किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकों और संस्था के पदाधिकारियों ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए देश की आजादी के लिए कुर्बानियां देने वाले महान शहीदों के बारे में जानकारी दी।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम बालिका प्राथमिक विद्यालय एच.बी. गढौली दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को सोशल फाउंडेशन ने विद्यालय में चल रही स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर एचटीसी की कक्षा में अध्ययनरत करीब 40 छात्राओं को ज्योमेट्री बॉक्स कलरिंग बुक कलर स्ट्रीकर्स और चॉकलेट्स के साथ तिरंगे झंडे भी बांटे। पढ़ाई के लिए नया सामान पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के उद्देश्य और सामाजिक कार्यो से अवगत कराया साथ ही उन्होंने वहां मौजूद विद्यालयों के शिक्षकों और छात्राओं को 73 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि हर भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए जो योगदान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों के कारण ही आज हम आजाद हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को मनाने की सार्थकता तभी है, जब इस दिन जो भी ज्यादा से ज्यादा प्रयासों के साथ शिक्षा को बढ़ाने के लिए आगे आए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमला रावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ के साथ साथ सोशल फाउंडेशन के पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस पावन अवसर पर उन समस्त शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जिनकी बदौलत हमें आजादी मिलती थी। प्रधानाचार्य ने इस दौरान छात्राओं को बांटी गई स्टेशनरी के लिए सोशल फाउंडेशन के पदाधिकारियों की सराहना की।