तीज-हरियाली पर सड़क किनारे लगाए गए 200 पौधे

शनिवार को झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में शाहदरा के विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसमें औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के साथ डीएसआई-आईडीसी (दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) और लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी ने सहयोग किया। इसी दौरान औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के किनारे 200 पौधे लगाए गए। 



इस मौके पर राम निवास गोयल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों के कारण प्रदूषण रहता है। अगर यहां हरियाली रहेगी तो प्रदूषण पर नियंत्रण होगा। हरियाली तीज के मौके पर इसी उद्देश्य से यहां पौधे लगाए गए हैं। पौधों की देखभाल फैक्ट्री मालिक करेंगे हर फैक्ट्री मालिक को एक पौधा गोद लेना होगा, इसकी रखवाली उन्हें ही करनी होगी। झिलमिल फ्रेंड्स कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश बंसल ने कहा कि इन सभी पौधों की सुरक्षा के लिए इन का घेराव किया जाएगा। सिंचाई की भी व्यवस्था की जाएगी इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र छावड़ा और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।