तीन जाबांज दिल्ली पुलिस कर्मियों ने आग से बचाई दो जिन्दगियां

दिल्लीः हरचरण सिंह अपने साथी अरविंद के साथ विष्णु गार्डन से कहीं जा रहे थे। जब गाडी कंझावला रोड पर पंहुची तो गाड़ी में अचानक आग लग गई। दोनों गाडी के अंदर फंस गए। लेकिन मौके पर पहुंची पीसीआर ने उन दो लोगों को बचाया। दरअसल पीसीआर कर्मियों ने समय न गंवाते हुए फोरन अपनी गाडी से फायर सिलेंडर निकाला और आग बुझाने लगे। आग पर थोड़ा बहुत आग पर काबू पाया और फोरन गाड़ी में जो फंसे हुए दोनों लोगों को सुरक्षित निकाला लिया।



       इस हादसे में हरचरण सिंह जो गाड़ी चला रहे थे और दूसरा साथी अरविंद गुप्ता जिनकी पेंट जल गई और थोडा हाथ जल गया। घटना बीती रात करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है। सूचना पाकर फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गाडी खाक हो चुकी थी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तीनों पुलिसकर्मी एएसआई विमल, हवलदार उमेश और सिपाही विनोद ने मौका ना गवाते हुए इन दो को बचाया। दोनं ने पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते कहा कि दिल्ली पुलिस ने बहुत साहस का काम किया जो हम बच गए अन्यथा गाडी के साथ जल गए होते।