व्हाट्सएप के जरिए मृतक के परिजनों तक पहुंची पुलिस

नरेला औद्योगिक क्षेत्र से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने मामूली से स्मार्टफोन के लिए अपने ही दोस्त का गला घोटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान रामू (22) के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने आरोपित रोमन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है।



बता दें कि 23 जुलाई की सुबह नरेला औद्योगिक क्षेत्र में के खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने मृतक के शव की तस्वीर को व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया। जिससे कि 24 जुलाई को पुलिस को सफलता मिली और मृतक की पहचान रामू के तौर पर की गई। जांच में पुलिस को पता चला कि रामू मूल रूप से लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। और वो यहां अपने रिश्तेदार के रहता था और एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था।


शुरुआती जांच में मोबाइल गायब होने से पुलिस को मामला लूटपाट के इरादे से हत्या का लगा। जबकि पहचान के बाद पुलिस ने रामू के मोबाइल नंबर की पड़ताल शुरू की तो कॉल डिटेल से जानकारी मिली कि वे घटना वाली रात रोमन कुमार नाम के युवक के साथ था।