वृक्षारोपण दास सीनियर सीटिजन का सराहनीय कदम है—राम निवास गोयल

 


प्रिंस सोलंकी


पूर्वी दिल्लीः दिल्शाद गार्डन के पॉकेट बी, योगा पार्क में दास सीनियर सीटिजन की मासिक बैठक के साथ वृक्षारोपण किया गया। दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष एंव विधायक राम निवास गोयल, उपमहापौर एंव निगम पार्षद संजय गोयल के साथ दास सीनियर सिटीजन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पार्क में पौधे लगाये गए। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दास सीनियर सिटीजन की पूरी टीम को बंधाई देते कहा कि पर्यायवरण की शुद्धता बरकरार रखने के लिए ये दास सीनियर सीटिजन का सराहनीय कदम है। उन्होंने मासिक बैठक में आश्वासन भी दिया कि दास सीनियर सीटिजन के सभी सदस्यों को जो भी सम्भव हो सकेगी वो सुविधायें सरकार समय-समय पर मुहैया कराती रहेगी। उन्होंने केजरीवाल सरकार को बंधाई देते कहा कि फिलहाल सीनियर सिटीजन को सरकार तार्थ यात्रा करा रही है। जिसके तहत सीनियर सिटीजन  इस यात्रा का सरकार की तरफ से निःशुल्क लाभ ले रहे है।



   निगम पार्षद संजय गोयल ने कहा कि निगम की तरफ से भी सीनियर सिटीजन  को अनेक सुविधा महैया करा रही है और भविष्य में और भी सुविधा मिले इसके लिए प्रयासरत है। दास सीनियर सीटिजन के अध्यक्ष के.एन. छाबडा ने बैठक में उपस्थित समस्त सीनियर सीटिजन का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया और उम्मीद की, कि भविष्य में इसी तरह उनका आशीर्वाद और साथ दास सीनियर सीटिजन को मिलता रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष के.एन छाबडा, महासचिव सतनाम सिंह, कोषाध्यक्ष के.के. धर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.के.सोनी, संयुक्त सचिव सुभाष अरोडा, पुष्पा गुलाटी सहित दास सीनियर सीटिजन के समस्त सीनियर सीटिजन शामिल रहे।