26 को निकालेंगे प्लास्टिक मुक्त दिल्ली अभियान जागरूकता रैली

          पूर्वी दिल्ली (कृष्णा नगर)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किला से  सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के आह्वान को पूरा करने के लिए  26 सितंबर को कृष्णा नगर में जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस रैली में एनजीओ, आरडब्ल्यूए व 2000 से अधिक स्कूली बच्चे शामिल होंगे। रैली के माध्यम से लोगों को दैनिक जीवन में Reuse, Recycle & Reduce करने की अपील की जाऐगी। इसकी जानकारी मंगलवार को गोयल हॉस्पिटल एण्ड यूरोलॉजी सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता    के दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, दिल्ली प्रदेश के सह प्रभारी डॉ अनिल गोयल   ने दी।



            उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को सुबह 9 बजे लाजपत राय चैक, निकट गोयल       हॉस्पिटल एण्ड यूरोलॉजी सेंटर, कृष्णा नगर से प्लास्टिक मुक्त दिल्ली अभियान जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस रैली को पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। डॉ अनिल गोयल ने बताया कि मेंस हैल्थ सोसायटी द्वारा आयोजित इस रैली के माध्यम से दिल्लीवासियों से अपील की जायेगी कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती (2 अक्टूबर) पर शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लाल किला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने के आह्वान को पूरा करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को आम जनमानस का सहयोग चाहिए। उसके बिना इस संकल्प को पूरा करना संभव नहीं होगा। डाॅ. अनिल गोयल ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से इस रैली का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रैली लाजपत राय चैक से शुरू होकर गोयल हॉस्पिटल एण्ड यूरोलॉजी सेंटर, विजय चैक, आनंदपुर चैरिटेबल ट्रस्ट, रिलायंस फ्रेश, पटपड़गंज रोड होते हुए चन्दर नगर में समाप्त होगी। रैली के समापन के दौरान चन्दर नगर स्थित कम्यूनिटी सेंटर में एक कार्यक्रम होगा।



कार्यक्रम के दौरान अतिथि दुष्यंत गौतम, संदीप कपूर, दीपक मल्होत्रा द्वारा शिक्षक, वॉलंटियर्स और अन्य विशिष्ट जनों को सम्मानित किया जाएगा। डॉ अनिल गोयल ने बताया कि 26 सितंबर को आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए कृष्णा नगर क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों और स्कूलों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की जा रही है। इस रैली में शामिल होने के लिए आम जनता फोन नंबर - 9691178250 या 9667010440 पर काॅल व एसएमएस कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। रैली में शामिल होने वाले लोगों को कपड़े का थैला, टी-शर्ट, मोमेंनटों व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।