आपकी मदद के लिए तत्पर रहेगा दिल्ली पुलिस का ‘तत्पर’ एप

            नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस द्वारा लोगों की मदद के लिए तैयार कराए गए तत्पर मोबाइल ऐप बुधवार को इंडिया गेट के लोन में आयोजित एक समारोह में उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने लांच किया। इस ऐप के जरिए पुलिस से जुड़ी 50 से अधिक सेवाएं लोगों को उपलब्ध होंगी।



होम स्क्रीन पर एसओएस बटन से आपातकालीन संपर्क नंबर एसओएस पर कॉल करने या एक टच से 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना भेजे जाने का विकल्प दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने 3 वर्षों में लोगों को सुविधा के लिए वेबसाइट और मोबाइल आदत कई ऐप पेश किए हैं। इनमें से कई ऐप को अलग-अलग डाउनलोड करना पड़ता है, जबकि कई का उपयोग करने के लिए वेबसाइट का प्रयोग करना पड़ता है। तत्पर ऐप के जरिए दिल्ली पुलिस के सभी वेबसाइट और मोबाइल ऐप को एक ऐप में शामिल कर लिया गया है। इस ऐप के जरिए लोगों को नजदीक के पुलिस स्टेशन ट्रैफिक पैकेट और प्रीपेड टैक्सी बूथ की जानकारी और वहां तक पहुंचने के रास्ते की जानकारी भी मिलेगी। पुलिस स्टेशन की लोकेशन के साथ ही वहां के एसएचओ का नंबर भी ऐप उपयोग करने वालों को एक क्लिक पर मिल जाएगा।



               तत्पर ऐप पर पुलिस की सभी ऐप की सुविधा मिलेगी जैसे हिम्मत प्लस, शक्ति नामांकन, सामान खोने की रिपोर्ट, चोरी की ई एफआईआर, अन-क्लेम वाहनों की खोज, गुमशुदा, मोबाइल गुम या चोरी, पुलिस में शिकायत दर्ज करना, सीनियर सिटीजन मोबाइल ऐप, वाहन चोरी की ई-एफआईआर, वाहन चोरी की खोज, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी), ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक चालान ई-पेमेंट गेटवे, यातायात प्रहरी योजना, साइबर अपराध और सुरक्षा सलाह, महिला सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर, दिल्ली पुलिस रिटायर्ड टैलेंट, किराएदार 9 का सत्यापन, शस्त्र लाइसेंस आदि के डाउनलोड करने के उपाय तत्पर है पर उपलब्ध रहेंगे।