ऐप द्वारा मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र सम्बंधी हर समस्या घर बैठे दूर कर सकेगें--शशि कौशल

पूर्वी दिल्लीः चुनाव आयोग द्वारा भारत में एक सितंबर को  ईवीपी प्रोग्राम लॉन्च करने का दिन चुना गया था जिसके तहत पूर भारत के साथ देश की राजधानी में  भी एक सितम्बर को ईवीपी प्रोग्राम की शुरुआत की गई। इसकी शुरुआत रविवार एक सितम्बर को उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिलाधिकारी शशि कौशल, एसडीएम चुनाव किशन वीर सिंह तथा जिले की बीएलओ के साथ सिविल डिफेन्स के वॉलेन्टियर मौजूद रहे। डीएम शशि कौशल ने बताया कि अब इसकी जो वेरिफिकेशन होगी।   वह ऑल इंडिया लेवल पर होगी पोलिंग बूथ से लेकर सब जगह इसको लांच किया गया है। एक सितम्बर से वेरिफिकेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू कर दिया  है।



       इसमें 1 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक समय दिया गया है लेकिन हम कोशिश करेंगे कि 15 से 20 दिनों में इसको निपटा लिया जाए। इसके लिए एक   ऐप बनाया गया। हम इसको अपने फॉन में प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपनी फैमिली की पूरी डिटेल इसके अंदर भर सकते हैं अगर हम कुछ गलत भरते हैं तो उसके अंदर वह सही हो जाएगा और फॉर्म 8 जरनेट हो जाएगा फॉर्मेट  8 में अगर कोई मर जाता है घर परिवार में से तो उसका फॉर्म 7 वह ऑटोमेटिक जनरेट करेगा अगर कोई नया पहचान पत्र बनवाता है तो उसका नाम भरने के लिए वह ऐप फॉर्म 6 जनरेट करेगा। एक ही फैमिली के अंदर इस ऐप को पूरी डिटेल भरने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसका उपयोग आप घर बैठे ही कर सकते हैं जिस  तरह से लोगों को अपना आई कार्ड पहचान पत्र बनवाने के लिए पहचान पत्र ऑफिस जाकर लाइन में लगकर परेशानी उठानी पड़ती थी उससे इस ऐप के जरिए छुटकारा मिल जाएगा। उस टाइप के द्वारा उस ऑफिस में ऑनलाइन सम्पर्क बना रहेगा और वहां ऑफिस से एक व्यक्ति आपके घर जाकर आप के डाक्यूमेंट्स को चेक कर वेरीफाई कर देगा। 



            एसडीएम किशनवीर सिहं न बताया कि इस एप की सबसे बडी खासियत है कि इसके माध्यम से 16 से 18 वर्ष आयु के बीच के युवा भी अपना नाम मतदाता पहचान पत्र के लिए दर्ज करा सकते है....उसके लिए जब उनकी उम्र 18 वर्ष की हो जायेगी तब चुनाव कार्यालय से उनके फॉन पर मेसेज आ जायेगा और उनका पहचान पत्र बन जायेगा।