राजस्थानः अलवर से संसद महंत बालकनाथ योगी ने भारतवर्ष के जन जन के महानायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर 2019 जन्मदिवस व अपने गुरुजी ब्रह्मलीन श्री महंत चांद नाथ योगी पूर्व सांसद अलवर की दूसरी स्मृति दिवस के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन भर्तृहरि धाम जयपुर रोड अलवर पर किया। इसमें लाखों की संख्या में आये लोगों ने अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस बडी धूमधाम से मनाया तथा ब्रह्मलीन महंत श्री चांद नाथ योगी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आये लोगों से महंत बालकनाथ योगी ने प्रधानमंत्री द्वारा देश में खराब हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक के खिलाफ जो अभियान चला रखा है। उसमें सभी को सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोग ने सपथ ली कि आज के बाद हम प्लास्टिक की थैली व प्लास्टिक से बनी हुई किसी भी वस्तु का प्रयोग नहीं करेंगे। तभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर बधाई एवंम शुभकामनाएं मानी जायेंगी।