पूर्वी दिल्लीःअनारकली वार्ड 22ई की निगम पार्षद रेखा दीक्षित ने टिफ़ा मशीन द्वारा अपने पूरे वार्ड में फोगिंग करवाई। पार्षद रेखा दीक्षित अपने वार्ड में समय समय पर डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता रैली द्वारा लोगों को जागरूक करती रहती है।
निगम पार्षद रेखा दीक्षित ने बताया कि इस मशीन द्वारा वार्ड की चौड़ी एवं लम्बी सड़को पर फोगिंग की जाएगी व छोटी गलियों के लिए अलग से साईकिल द्वारा छोटी फोगिंग मशीन से फोगिंग की जाएगी। पार्षद रेखा दीक्षित का कहना था कि उनकी प्राथमिकता है कि उनके वार्ड में डेंगू,मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों के कारण लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े। इस दौरान आरडब्लए से युतिन्दर कौशिक, जमशेद अली, राजेश शर्मा, अनिल गुप्ता, जगदीश शर्मा, लखन सिंह कठैत, राजन मोहला, मनोहर लाल, विकास गुलाटी, अनारकली मंडल से कुलदीप सिंह, एम.एल.जैन, पुनीत अरोड़ा, मंजू गुप्ता, उमा खन्ना, मिथलेश जैन, अमृत शर्मा, प्रतीक तिवारी, पुनीत शर्मा, मलेरिआ निरीक्षक भूले राम शर्मा,बनवारी लाल एएमआई, अशोक कुमार ,अजय भोला डीबीसी आदि गणमाननीय लोग उपस्थित रहे।