पूर्वी दिल्लीः देश की राजधानी में रामलीलाओं का आयोजन आने वाले नवरात्रों से शुरू होगा इसके लिए भूमि पूजन कार्यक्रमों का आयोजन दिल्ली की जगह जगह रामलीला आयोजन स्थल पर किया जा रहा है। इसी के चलते यमुनापार की सबसे बड़ी रामलीला में गिने जाने वाली श्री आदर्श रामलीला कमेटी जीटीबी एनक्लेव के द्वारा जीटीबी रेड लाइट पैट्रोल पम्प के पीछे डीडीए ग्राउंड में रविवार को भूमि पूजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप स्थनीय पार्षद वीर सिंह पंवार, ग्राम प्रधान राजपुर चाहत भाई व रामलीला मंचल कलाकार और रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैदिक मंत्रोच्यार के साथ पूरे विधि विधान से भगवान श्री राम की आरती के साथ भूमि पूजन किया गया।
इस भूमि पूजन के अवसर पर रामलीला आयोजक एवं कमेटी अध्यक्ष राम कुमार ऱाणा ने बताया कि पहले रामलीला का मंचन इसी मैदान में होता था, मगर मैट्रो के कारण ये मैदान पांच साल तक हमें नही मिल पाया अब पांच साल बाद दोबारा मिला है अब हम रामलीला का मंचन और भी भव्य रुप में करेंगे और इस वार की रामलीला पहले कहीं ज्यादा बेहतर होगी और ज्यादा दर्शकों इस रामलीला का मंचन आराम से देख सकेंगे। महासचिव हरीश परमार ने कहा कि रामलीला मंचन की रोचकता को देकर दर्शकों की संख्या हर वर्ष बढती जा रही थी, लेकिन पांच साल बाद हमें फिर पुराना अपना मैदान मिल गया है। इस वार लीला का मंचन अनोखे तरीके से किया जायेगा। इस मौके पर श्री रामसिहं कलामंच मुरादाबाद के लीला का मंचन करने वाले कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया। उपाध्यक्ष योगेश गर्ग ने बताया कि मुरादाबाद की रामलीला मंचन टीम के मुख्य कलाकार भी भूमि पूजन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस वार लीला के मंचन के साथ दर्शक आकर्षक झूलों और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद ले सकेगें।
सीता का किरदार निभा रही पूजा शर्मा ने बताया कि इस बार रामलीला के मंचन में वे कुछ खास करेंगी, जिससे दर्शकों को और कुछ नया देखने को मिलेगा, मगर उसे दर्शक लीला मंचन के दौरान ही देख सकेंगे। राम का किरदार निभा रहे आकाश शर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि हम अपना किरदार बेहतर ढंग से निभायें फिर भी हर बार कुछ और बेहतर करने की कोशिश रहती है। इस वार दर्शकों को राम का किरदार बहुत पसंद आएगा। रामलीला को रोचक बनाने के लिए नरेन्द्र सिहं बबलू कहते है कि इस वार रामलीला को मंचन दर्शकों में चर्चा का विषय बन जायेगा। अध्यापक सीधे-साधे माने जाते है, मगर इस रामलीला में अध्यापक रावण की भूमिका में अपने तेवर दिखाते नजर आयेंगे। श्री रामसिहं कला मंच के संरक्षक योगेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि इस वार का मंचन पहले से और अधिक बेहतर किया जायेगा, जो दर्शकों लुभायेगा। इस मौके पर रामलीला अध्यक्ष राम कुमार राणा, उपाध्यक्ष योगेश गर्ग, महासचिव हरीश परमार, कोषाध्यक्ष कमल कौशल, सचिव अशोक पंडित ठा. जगत पाल सिहं, कमलेश शर्मा, मंजू शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, बबीता, गौरव राना के साथ समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।