चुनौतीपूर्ण जिला होने के वावजूद पुलिस का काम सराहनीय-सीपी अमूल्य पटनायक

               पूर्वी दिल्लीः पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने न्यू उस्मानपुर थाने के नये भवन का उद्घघाटन किया। राजधानी दिल्ली में अपराध पर पूरी तरह से अंकुश जनता और पुलिस के सहयोग से ही लगाया जा सकता है। देश के अन्य राज्यों में पुलिस  के मुकाबले दिल्ली के पुलिसकर्मी ज्यादा मेहनत करते हैं। दिल्ली राजधानी होने  वके साथ ही कई राज्यों से सटी हुई है। ऐसे में अपराध से निपटना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बना रहता है, लेकिन पुलिस हर परिस्थिति में लोगों को सुरक्षा के लिए उपलब्ध रहती है। ये बाते दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने शुक्रवार को न्यू उस्मानपुर थाने के नए भवन का उद्घघाटन करते हुए लोगों से कहीं।



         वैसे थाना डेढ़ साल से इसी भवन में चल रहा है लेकिन औपचारिक उद्घघाटन शुक्रवार को हुआ। पुलिस आयुक्त ने पूर्वी रेंज में महिला पुलिस गश्ती दल को भी हरी झंडी दिखाई। यह दल स्कूटी से इलाकों में गस्त करेगा। आयुक्त ने कहा कि इस दल से महिलाएं खुद को और ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी। उन्होंने नए भवन के लिए पुलिसकर्मियों के साथ ही आम जनता को भी बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त उपायुक्त आरपी मीणा ने किया। जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि 1999 से उस्मानपुर थाना चल रहा है। पुराने भवन की जगह नया भवन बनाया गया है और इसमें आधुनिक सुविधाएं हैं थाना भवन में पुस्तकालय, योग कमरा, जिम, कैंटीन सहित कौशल विकास केंद्र भी है जहां युवा प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।



      उन्होंने कहा कि वे पुलिस आयुक्त के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने न्यू उस्मानपुर थाने में महिला पुलिस गश्ती दल को हरी झंडी दिखाई 24 स्कूटियां हैं। एक स्कूटी पर दो पुलिसकर्मी रहेंगी। यह दल वायरलेस सहित अन्य सुविधाओं से लैस है। यह स्कूल कॉलेज और महिलाओं से जुड़े संस्थानों के अलावा रिहायशी इलाकों में गश्त करेंगे। यह दल मनचलों को सबक सिखाएगा। कार्यक्रम में राजेश मलिक, संजय सिंह, पूर्वी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार, जिला पुलिस आयुक्त जसमीत सिंह, मेघना यादव,  नवनियुक्ति जिला उपायुक्त उ.पूर्वी जिला वेद प्रकाश सूर्या, एसीपी आनंद कुमार मिश्रा, थाना अध्यक्ष लेखराज के अलावा सीलमपुर विधायक हाजी इशराक व स्थानीय आरडब्ल्यूए के सदस्य मौजूद रहे।