नई दिल्लीःरविवार को सी.एल. भल्ला डी.ए.वी. स्कूल झण्डेवालान में दिल्ली अध्यापक परिषद् (राजकीय निकाय) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली के सभी जिलों से परिषद् के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक दिल्ली अध्यापक परिषद् जय भगवान गोयल ने की। बैठक में सभी जिलों की सदस्यता की जानकारी ली गयी। राजकीय निकाय मंत्री ज्ञानेन्द्र मावी व सभी जिलों के प्रतिनिधियों से उनके विधालयों में सदस्यता तथा सम्पर्क के दौरान शिक्षकों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में सभी शिक्षकों की एमएसीपी की फाइलें दो साल से लम्बित हैं उन्हें शीघ्र कराया जाये। सभी शिक्षकों की एसीआर समय से एचओएस तथा डीडीई जोन द्वारा भरी जाएं। शिक्षकों की सत्र 2016-17 की एसीआर में एचओएस द्वारा उनके परीक्षा परिणाम अच्छे होते हुए भी अज्ञानतावश गुड दी जिसे वैसी गुड किया जाए। अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों से वेतन बिल, अन्य गैर शैक्षणिक कार्य कराए जाते हैं। इसके लिए पूर्णकालिक लिपिकों, हेड क्लर्क आदि की नियुक्ति की जाए। छात्रों के अच्छे परीक्षा परिणामों के लिए स्थायी शिक्षकों,प्रधानाचार्यो की नियुक्ति तथा प्रोमोशन शीघ्र किए जाएं। इन सभी समस्याओं को जिला अध्यक्षों तथा मंत्रियों ने सभी के सम्मुख समाधान करने के लिये रखा।
उपरोक्त सभी मांगों पर राजकीय निकाय मंत्री ज्ञानेंद्र मावी ने शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए जय भगवान गोयल से केंद्र की टीम द्वारा शिक्षा निदेशक से मिलकर समाधान करने का आग्रह किया। बैठक में राजकीय निकाय के अध्यक्ष अजय कुमार, संगठन मंत्री बृजराज पारीक, संयुक्त मंत्री धर्मवीर शर्मा, कार्यालय मंत्री मगत सिंह चौहान, महेश शर्मा, के. आर. के. सिंह, ईश्वर सिंह, बलराज धामा तथा आदर्श कुमार आदि कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। कल्याण मंत्र के पश्चात बैठक का समापन किया गया।